BA Semester-2 - History - History of Medival India 1206-1757 AD - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई. - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2720
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. औरंगजेब का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1618 ई०
(b) 1616 ई0
(c) 1619 ई0
(d) 1621 ई0

2. औरंगजेब का विवाह किसके साथ हुआ था ?
(a) दिलरास बानो बेगम
(b) सलीमा बेगम
(c) अस्मत बेगम
(d) रजिया बेगम

3. दिल रास बानो फारस के किस शाह की पुत्री थी ?
(a) शाह ताहमास्य
(b) शाह अब्बास
(c) शाहनवाज
(d) नादिर शाह

4. किस मुगल बादशाह को जिंदा पीर कहा जाता था ?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर

5. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?
(a) मुहम्मद गोरी तथा जयचंद
(b) बाबर तथा अफगान
(c) औरंगजेब तथा दारा शिकोह
(d) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा

6. औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई0 के धरमत युद्ध में पराजित किया था, धरमत किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

7. मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था ?
(a) मुराद
(b) औरंगजेब
(c) दारा शिकोह
(d) सुलेमान शिकोह

8. औरंगजेब के पुत्र अकबर की मृत्यु कहाँ हुई थी? 
(a) मध्य एशिया
(b) अफगानिस्तान
(c) फारस
(d) भारत

9. औरंगजेब के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया ?
(a) एंटोनियो मोंसेराट
(b) पीटर मुंडी
(c) विलियम हॉकिन्स
(d) फ्रांसिस बर्नियर

10. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी ?
(b) 1686 ई0
(a) 1685 ई0
(c) 1687 ई0 .
(d) 1684 ई0

11. औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थे।
(a) अहमदनगर एवं बीजापुर
(b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुण्डा
(d) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर

12. किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

13. जजिया कर किस मुगल शासक के शासनकाल में पुनः लगाया गया था ?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) औरंगजेब
(d) जहाँगीर

14. औरंगजेब द्वारा चलाये गये जिहाद का अर्थ है।
(a) दारुल इस्लाम
(b) दारुल हर्ष
(c) होली वॉर
(d) जजिया

15. बीबी के मकबरा का निर्माता था।
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर द्वितीय
(d) औरंगजेब

16. निम्नलिखित में से कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी ?
(a) जहाँआरा
(b) रोशनआरा
(c) महरून्निसा
(d) गौहन आरा

17. निम्नलिखित में से किसका जन्म राजपूत माँ के गर्भ से नहीं हुआ था ?
(a) जहाँगीर
(b) खुसरो
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

18. मिर्जा राजा की मुगल पदवी किसे प्रदान की गई थी ?
(a) भारमल
(b) जयसिंह
(c) जसवंत सिंह
(d) भगवानदास

19. मिर्जा राजा जयसिंह द्वारा 1665 ई0 में पुरंदर के घेरे के समय निम्न में से कौन-सा यात्री उपस्थित था ?
(a) डी० लैट
(b) बर्नियर
(c) पीटर मुंडी
(d) मनूची

20. निम्नलिखित में से किसे वीरता एवं साहस के लिए शाहजहाँ द्वारा बहादुर की पदवी दी गई थी ?
(a) औरंगजेब
(b) शुजा
(c) दारा शिकोह
(d) मुराद

21.  जनता को झरोखा दर्शन देने की प्रथा समाप्त की।
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) इनमें से कोई नहीं

22. जाटों का अफलातून निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
(a) चूड़ामन
(b) गोकुल
(c) राजाराम
(d) सूरजमल

23. निम्नलिखित बादशाहों में से किसकी सेना में सर्वाधिक संख्या में दकनी अमीर थे ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

24. निम्नलिखित में से कौन औरंगजेब के शासन काल का राजकीय इतिहासकार था ?
(a) ईश्वरदास नागर
(b) भीमसेन कायस्थ
(c) मोहम्मद काजिम
(d) खाफी खाँ

25. सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित वेधशालाओं में एक थी।
(a) उज्जैन में
(b) आगरा में
(c) इन्दौर में
(d) जोधपुर में

26. मुगल बादशाह औरंगजेब के विद्रोही शहजादे अकबर को किस मराठा शासक ने संरक्षण प्रदान किया था ?
(a) छत्रपति शिवाजी
(b) छत्रपति संभाजी
(c) छत्रपति शाहूजी
(d) छत्रपति राजाराम

27. राजा जसवंत सिंह की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(a) जमरूद
(b) जोधपुर
(c) बुरहानपुर
(d) बीजापुर

28. राठौरों का यूलिसीज किसे कहा जाता है?
(a) राणा अमरसिंह
(b) रामसिंह
(c) दुर्गादास
(d) इन्दर सिंह

29. औरंगजेब ने मुसलमानों के नैतिक आचरण पर निगरानी रखने के लिए किस अधिकारी की नियुक्ति की ?
(a) बख्शी
(b) मुहतसिब
(c) मुत्सदी
(d) मुशर्रफ

30. औरंगजेब ने किस सिक्ख गुरु को इस्लाम धर्म स्वीकार न करने के कारण उसकी हत्या करवा दी ?
(a) गुरु तेगबहादुर
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) बंदा बहादुर
(d) गुरु हरगोविन्द

31. औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1707 $0
(b) 1709 ई0
(c) 1705 ई०
(d) 1708 ई०

32. औरंगजेब का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(a) हैदराबाद
(b) अहमदाबाद
(c) सिकंदराबाद
(d) औरंगाबाद

33. मुगल बादशाह औरंगजेब ने किस एकमात्र रचना को संरक्षण प्रदान किया था ?
(a) फतवा-ए-आलमगीरी
(b) फुतुहात-ए-आलमगिरी
(c) मुन्तखब उल लुबाब
(d) पादशाहनामा

34. किस जाट सरकार ने सिकंदरा स्थित मकबरे को लूटा और मकबरे से अकबर की हड्डियों को निकाल कर जला दिया था ?
(a) राजाराम
(b) गोकुल
(c) चूरामन
(d) रामसखा

35. कथन (A) : मुगल गद्दी पर औरंगजेब शाहजहाँ का उत्तराधिकारी हुआ।
कारण (R) : जेष्ठ पुत्र के नियम का पालन किया गया।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही है, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I             सूची-II
A. औरंगजेब का राज्यारोहण - 1. 1527
B. महजर की घोषणा - 2. 1556
C. खानवा की लड़ाई  - 3. 1579
D. अकबर का राज्यारोहण - 4. 1659
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-1, D-2
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-2, B-1, C-3, D-4

37. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I(काल)          सूची-II (घटना)
A. 1645     1. औरंगजेब दक्कन का वायसराय नियुक्त किया गया
B. 1637     2. गुजरात में अकाल
C. 1630     3. राजधानी का शाहजहाँनाबाद में स्थानान्तरण
D. 1666     4. शाहजहाँ की मृत्यु
कूट :
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-1, B-2, C-3, .D-4
(d) A-4, B-3, C-2, D-1

38. शाहजहाँ के पुत्रों में औरंगजेब का कौन-सा क्रम था ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

39. निम्न में किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

40. औरंगजेब मुगल राजगद्दी पर बैठा—
(a) उत्तराधिकार नियम द्वारा
(b) ज्येष्ठ पुत्र
(c) तलवार के बल पर
(d) कोई नहीं

41. औरंगजेब का पहला राज्याभिषेक कब हुआ ?
(a) 31 जुलाई 1658 ई०
(b) 31 जुलाई 1659 ई०
(c) 30जुलाई 1658 ई०
(d) 30 जुलाई 1661 ई0

42. औरंगजेब का दूसरी बार राज्याभिषेक कब हुआ ? 
(a) 15 जून 1659 ई0
(b) 1663 ई०
(c) 1658 ई०
(d) 1660 ई०

43. धरमत का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया ?
(a) 15 अप्रैल 1658 ई०
(b) 15 अप्रैल 1659 ई०
(c ) 21 अप्रैल 1658 ई०
(d) 21 अप्रैल 1659 ई०

44. औरंगजेब ने जसवंत सिंह को 1658 में धरमत में हराया, धरमत है—
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

45. मुगल शाहजादा सुलेमान शिकोह ने गढ़वाल में किस राजा के यहाँ शरण ली ?
(a) मुराद
(b) मेदनीशाह
(c) फतेहशाह
(d) अब्दुल्ला खाँ

46. सुलेमान शिकोह को किस किले में कैद किया गया?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) आजमगढ़
(d) श्रीनगर

47. सुलेमान शिकोह की मृत्यु किस प्रकार हुई ?
(a) अफीम खिलाकर
(b) फाँसी द्वारा
(c) तलवार द्वारा
(d) कोई नहीं

48. औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति कमजोर की थी—
(a) आजम
(b) मुअज्जम
(c) अकबर
(d) कामबख्श

49. औरंगजेब स्वयं अकबर का पीछा करता हुआ दक्षिण भारत कब गया ?
(a) 1682 ई०
(b) 1659 $o
(c) 1658 ई०
(d) 1683 ई०

50. अकबर की मृत्यु कहाँ हुई ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) फारस
(d) फ्रांस

51. किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई0 में पुरंदर की सन्धि पर हस्ताक्षर किए?
(a) दिलेर खाँ
(b) जय सिंह
(c) जसवन्त सिंह
(d) शाइस्ता खाँ

52. पुरंदर की सन्धि किस वर्ष हुई ?
(a) मई 1665
(b) जून 1665
(c) जून 1666
(d) जून 1670

53. किस मुगलबादशाह को उसके समकालीन लोग उस 'शाही दरवेश' समझते थे?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) जहाँगीर

54. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी ?
(a) 1685-
(b) 1686
(c) 1687
(d) 1684

55. जय सिंह की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1665
(b) 1666
(c) 1667
(d) 1668

56. जय सिंह की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(a) बीजापुर
(b) अहमदनगर
(c) बुरहानपुर
(d) भोपाल

57. जय सिंह की मृत्यु के बाद उस कार्य के लिए कौन नियुक्त हुआ ?
(a) दिलेर खाँ
(b) शाइस्ता खाँ
(c) मेहदी ख्वाजा
(d) मान सिंह

58. बीजापुर को मुगल साम्राज्य में मिला लिया गया-
(a) 1685 ई0
(b) 1686 ई0
(c) 1687$o
(d) 1689 ई०

59. औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजय किया था वे थे-
(a) अहमदनगर एवं बीजापुर
(b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बरार एवं बीदर
(d) बीजापुर एवं गोलकुण्डा

60. औरंगजेब ने गोलकुण्डा पर आधिपत्य स्थापित किया—-
(a) 1686 ई0
(b) 1687 ई०
(c) 1688 ई०
(d) 1689 ई०

61. औरंगजेब ने किस किले को सोने की कुंजियों से खोला ?
(a) बीजापुर
(b) गोलकुण्डा
(c) असीरगढ़
(d) खानदेश

62. किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ

63. औरंगजेब की सेना में कितने प्रतिशत हिंदू थे ?
(a) 33%
(b) 24%
(c) 16%
(d) 36%

64. 'जजिया' किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया ?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) हुमायूँ

65. औरंगजेब ने किस वर्ष जजिया को पुनर्जीवित किया ?
(a) 1679 ई०
(b) 1681 ई०
(c) 1658 ई०
(d) 1686 ई०

66. किसने कहा कि जजिया का उद्देश्य औरंगजेब के रिक्त कोष को भरना था -
(a) मनूची
(b) पीटरमुण्डी
(c) बरनी
(d) बर्नियर

67. औरंगजेब द्वारा चलाए गए 'जिहाद' का अर्थ क्या है ?
(a) दारूल - हर्ब
(b) दारुल इस्लामी
(c) होलीवार
(d) जजिया

68. बीबी मकबरा का निर्माता था-
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) औरंगजेब
(d) अकबर

69. बीबी के मकबरे का निर्माण किस वर्ष हुआ?
(a) 1687 ईo
(b) 1678 ई०
(c) 1686 ई0
(d) 1679 ई०

70. कौन सा मकबरा 'द्वितीय ताजमहल' कहलाता है?
(a) बीबी का मकबरा
(b) एतमादुद्दौला का मकबरा
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

71. निम्न में कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी ? :
(a) जहांआरा
(b) रोशन आरा
(c) जेबुन्निसा
(d) गौहन आरा

72. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण कौन करवाया ?
(a) शाहजहाँ
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) अकबर

73. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह औरंगजेब के समय नहीं हुआ ?
(a) जाट
(b) सतनामी
(c) सिख
(d) बुन्देला

74. जहाँगीर के समय किस कला का सर्वाधिक विकास हुआ ?
(a) वास्तुकला
(b) चित्रकला
(c) मूर्तिकला
(d) संगीतकला

75. औरंगजेब ने हिन्दुओं पर कौन-सा धार्मिक कर लगाया ?
(a) खिराज
(b) जकात
(c) खम्स
(d) जजिया

76. औरंगजेब की मृत्यु कब हुयी ?
(a) 1705 ई.
(b) 1706 ई.
(c) 1707 ई.
(d) 1708 ई.

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 तुर्क
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 खिलजी
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 तुगलक वंश
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 लोदी वंश
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 औरंगजेब
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book